¡Sorpréndeme!

South Delhi Bike Accident: यही है वो एक फीट गहरे गड्ढे वाली जगह.. जहां गिरकर हुई युवक की मौत | ABP News

2025-03-12 19 Dailymotion

South Delhi Bike Accident: दक्षिणी दिल्ली के तिगरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा हमदर्द अस्पताल के पास हुआ, जहां सड़क पर बने एक गड्ढे में गिरने से युवक की जान चली गई. मृतक की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है, जो संगम विहार का रहने वाला था. सोमवार (10 मार्च) को राशिद खान को सड़क पर गंभीर चोट के साथ बेहोश पड़ा हुआ पाया गया. उसके पास ही उसकी बाइक और हेलमेट भी मिले. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे AIIMS के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के कारणों की जांच जारी पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां एक बड़ा गड्ढा था, जिसमें पानी भरा हुआ था. पुलिस को शक है कि राशिद बाइक चलाते वक्त इसी गड्ढे में गिर गया, जिससे उसके सिर पर बाईं तरफ करीब 4 इंच लंबा और 1.5 इंच गहरा घाव लग गया. हो सकता है कि चोट की वजह से वह बेहोश हो गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा सिर्फ गड्ढे के कारण हुआ या फिर किसी अन्य वाहन से टकराने के कारण राशिद का संतुलन बिगड़ा और वह गिर पड़ा. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 186(1) के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. राशिद की मौत सिर पर चोट लगने से हुई या डूबने से, इसका सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. सड़क पर गड्ढों की वजह से बढ़ रहे हादसे दिल्ली की सड़कों पर गड्ढों की समस्या लगातार बनी हुई है. आए दिन गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और कई बार यह हादसों का कारण भी बनते हैं. स्थानीय लोगों का कहना